देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

लापता गधा (कविता) Editior's Choice

आगरे का धोबी एक दिन राजधानी दिल्ली आया,
दिल्ली वालों से यों बोला दुखी होके मन में—
गाँव-गाँव भटका मैं नगर-नगर गया,
वन में मिला न मुझे मिला उपवन में,
टीले पर चढ़कर ढेंचूँ-ढेंचूँ बोलता था,
बड़ा होनहार दिखता था बचपन में,
पिछले चुनावों से वो मेरा गधा लापता है,
ढूँढ़ने आया हूँ उसे संसद भवन में।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें