देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

क्वाँर की दुपहरी (कविता) Editior's Choice

क्वाँर की सूनी दुपहरी,
श्वेत गरमीले, रुएँ-से बादलों में,
तेज़ सूरज निकलता, फिर डूब जाता।
घरों में सूनसान आलस ऊँघता है,
थकी राहें ठहर कर विश्राम करतीं;
दूर सूनी गली के उस छोर पर से
नीम-नीचे खेलते कुछ बालकों की
मिली-सी आवाज़ आती।

रिक्त कमरे की उदासी बढ़ रही है,
दूर के आते स्वरों से।
दूर होता जा रहा हूँ मैं स्वयं ही :
पास की दीवाल पर के चित्र सारे,
शून्य द्वारों पर पड़े रंगीन पर्दे,
वायु की साँसों-भरी, एकांत खिड़की,
वह अकेली-सी घड़ी,
वह दीप ठंडा
और रातों जगा वह सूना पलंग भी
दूर होता जा रहा है दूर कितना।
लग सका है कुछ न अपना
ज़िंदगी भर दूर ही रहना पड़ा है,
प्यार के सारे जगत् से।

थक रही है क्वाँर की सूनी दुपहरी,
श्वेत हल्के बादलों में सूर्य डूबा
नीम-नीचे बालकों का स्वर मिला-सा छा रहा है
धूल पैरों से हवा में उड़ रही है।
बालकों-सा खेलता मैं ज़िंदगी में
किंतु साथी दूर पर बिछुड़ा हमारा!


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें