देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कुम्हार के हाथ से (कविता) Editior's Choice

यही सही समय है जगत की पुनर्रचना का
मुनादी पिटवाकर इसी दम
सृष्टि की सभी कार्यवाहियाँ स्थगित की जाएँ

ग्रहों को ठहर जाना चाहिए जहाँ का तहाँ

चींटियों अब गह लो पाताल की नींद
ध्वनियों सन्नाटा रचो
अर्थों वापस आओ अपने शब्दों में
पीड़ाओं मुझे अचेत करो

जंगलों, पर्वतों, आसमानों
नए आकार के लिए पिघलो

मनुष्यों अपनी देह से बाहर निकलो

यही सही समय है मनुष्यता की पुनर्रचना का
मुनादी पिटवाकर इसी दम
मनुष्य की सभी कार्यवाहियाँ स्थगित की जाएँ।


रचनाकार : विहाग वैभव
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें