देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कोई नदी है यह (कविता) Editior's Choice

कोई नदी है यह
जिसका नाम
मैं नहीं जानता

जेठ में
आधी सूखी
और आधी बह रही है नदी

नदी ने
अपने आँचल को
दो भागों में
बाँट लिया है
जिसके आधे भाग में
खेती होती है
और आधे भाग से
सींचती है नदी
अपनी अधिया फ़सल
यह एक ऐसी नदी है
जिसके वक्ष में
जैसे एक स्तन
किसी माँ का हो
और दूसरा
किसी कुमारी का
इस आँचल की
शायद यही पहचान है
कि जेठ में नदी
आधी बूढ़ी
और आधी जवान है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें