देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ख़तरनाक (कविता) Editior's Choice

मैं जिनके साथ पचास सालों से हूँ
यह क्या हुआ एकाएक कि
उनका प्यार घृणा में बदल गया
और उनका धर्म-युद्ध में

उनकी थाली में हरदम बना रहने वाला
निवाला ज़हर हो गया
उनकी भाषा में नमी की जगह जलते अंगारे हैं

उनसे न्याय की उम्मीद सिरे से ख़त्म हो गई
उनकी आँखों में हिक़ारत का भाव गहरा हो गया

उनकी पूजा में फिर से मनुष्य की बलि शामिल हो गई
कोई नहीं जान पाएगा
कि यह होना कितना ख़तरनाक हो गया।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें