देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कविता का छंद (कविता) Editior's Choice

हालाँकि यहाँ के नागरिक तो सभ्य थे
चौक पर टँगी दीवाल घड़ी भी सभ्य ढंग से चल रही थी
समय से दफ़्तर खुलते थे और बंद होते थे
नागरिक समितियाँ ओर ज़िला सरकारें ठीक ढंग से काम कर रही थीं

किंतु यह अजब समाज था
जहाँ नरसंहारों के सरकारी आदेश को
मिल गई थी महाकाव्य के रूप में स्वीकृति
और उसका रचयिता महाकवि के रूप में पूजित था
कोई उसे छंद में, कोई चम्पू गद्य में
कोई उसे सरस संगीत में कर रहा था आबद्ध
कि सिद्ध हो नरमेध और काव्य का नाभिनाल संबंध

कोई सिंजनी बजा रहा था
कोई उस पर रच रहा था अनहद नाद
सूर्य-रश्मियों से कविता का संगीत आ रहा था
जो जितना हिंसात्मक था
वह उतना ही काव्यात्मक था
जो जितना क्रूर
वह उतना ही काव्य-मद में चूर
जो जितना छली था, वह उतना ही काव्य का बली था
जनतंत्र के अपमान में था निहित काव्य का सम्मान
जनता और राज्य का संबंध छंदोबद्ध
मज़ाक़ में तब्दील होता गया था
राग-रागिनियों में हो रहा था
जनाकांक्षाओं पर कुठाराघात

यह अजब समाज था
जो जितना था व्यूह-रचना का गुणी
वह उतना ही बड़ा काव्य-शिरोमणि
धनी! काव्य-प्रतिभा का धनी!

जो जितना दक्ष था विधानों का करने में अन्यायी रूपांतरण
उसी ने सचमुच कर रखा था बाह्य का अभ्यंतरण
और वही रसिक था

कपट कुरंग से था जो जितना सुसज्जित
वह उतना ही था जन-मन फल से मज्जित
हालाँकि राज्य था, सरकार थी, लोक था, लोकाभियुक्त था
जन था, जन अदालतें थीं
किंतु यह अजब समाज था
जहाँ काव्य-पद पर आसीन थे
कापी, क्रूर, हत्यारे
और नरमेध जहाँ राज्य की कविता का सबसे लोकप्रिय छंद था
उसी अनुत्तरदायी, अंगभीर, आततायी व्यवहार में
खड़े हुए थे कई गणराज्य
जन समाजों का ख़ात्मा जिनका आख़िरी छंद था
छंद! छंद! छंद!
सब कुछ छंद था
जो छंद नहीं था
वह अघोषित रूप से सेंसर में बंद था

आप उसे चिट्ठी न लिखें श्रीमंत
पता नहीं आपकी चिट्ठी उस तक पहुँच पाएगी या नहीं!


रचनाकार : बद्री नारायण
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें