देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कवि-धर्म (कविता) Editior's Choice

मैं जगाऊँ उसे केवल
जागरण मानूँ नहीं।

सहज मति से थाम कर यह अर्द्धनग्न प्रकाश—
गति में बँधा मेधावी भविष्य अकाश
समझ लूँ वह अमोघ सपन-भरा इतिहास;
और उसको बाँध दूँ मैं काल-खंडों
प्रात-संध्याओं, अथाहे अंधकारों
के कहीं उस ओर... दृष्टि अछोर।
मेरी कथ्य-अपराजित मुखर-अभिव्यक्ति
अक्षर मौन पीती रहे, लेकिन
शब्द-गति जाने नहीं।

धुंध में मैं जन्म दूँ कुछ अमर पाशों को
शीतमय वातास में कुछ ऊष्ण साँसों को
दूरवर्ती आयु-सदियों में जगाऊँ गति
असहमति-अकरुण-पुतलियों में अयाचित रति
फैल जाऊँ, फैल जाऊँ, फैल जाऊँ—आह
कालातीत यक्षी-सिसकियों में, अनवरत संघर्ष को लिख मरूँ
पर निर्माण पहिचानूँ नहीं।
आह मेरे चाँद! आह मेरे सूर्य!
आह मेरे नयन! आह मेरे
क्रूरतम संतोष!!


रचनाकार : दूधनाथ सिंह
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें