देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

कला का समय (कविता) Editior's Choice

रामलीला में धनुष-यज्ञ के दिन
राम का अभिनय
राजकुमार का अभिनय है

मुकुट और राजसी वस्त्र पहने
गाँव का नवयुवक नरेश
विराजमान था रंगमंच पर

सीता से विवाह होते-होते
सुबह की धूप निकल आई थी
पर लीला अभी ज़ारी रहनी थी
अभी तो परशुराम को आना था
लक्ष्मण से उनका लंबा संवाद होना था

नरेश के पिता किसान थे
सहसा मंच की बग़ल से
दबी आवाज़ में उन्होंने पुकारा :
नरेश! घर चलो
सानी-पानी का समय हो गया है

मगर नरेश नरेश नहीं था
राम था
इसलिए उसने एक के बाद एक
कई पुकारों को अनसुना किया

आख़िर पिता मंच पर पहुँच गए
और उनका यह कहा
बहुतों ने सुना—
लीला बाद में भी हो जाएगी
पर सानी-पानी का समय हो गया है


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें