देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जुनून-ए-कारगर है और मैं हूँ (ग़ज़ल) Editior's Choice

जुनून-ए-कारगर है और मैं हूँ
हयात-ए-बे-ख़बर है और मैं हूँ

मिटा कर दिल निगाह-ए-अव्वलीं से
तक़ाज़ा-ए-दिगर है और मैं हूँ

कहाँ मैं आ गया ऐ ज़ोर-ए-परवाज़
वबाल-ए-बाल-ओ-पर है और मैं हूँ

निगाह-ए-अव्वलीं से हो के बर्बाद
तक़ाज़ा-ए-दिगर है और मैं हूँ

मुबारकबाद अय्याम-ए-असीरी
ग़म-ए-दीवार-ओ-दर है और मैं हूँ

तिरी जमइय्यतें हैं और तू है
हयात-ए-मुंतशर है और मैं हूँ

कोई हो सुस्त-पैमाँ भी तो यूँ हो
ये शाम-ए-बे-सहर है और मैं हूँ

निगाह-ए-बे-महाबा तेरे सदक़े
कई टुकड़े जिगर है और मैं हूँ

ठिकाना है कुछ इस उज़्र-ए-सितम का
तिरी नीची नज़र है और मैं हूँ

'फ़िराक़' इक एक हसरत मिट रही है
ये मातम रात भर है और मैं हूँ


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें