देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जून में जनवरी (कविता) Editior's Choice

हसीना के मुख पे पसीना यों झलकता है,
तारे निकले हों जैसे पूनम के मून में।
सेंट की सुगंध से जो शीत की लहर चली,
मन मसूरी में गया, तन देहरादून में।
मछेरे-सी हँस कर, मछली-सी फँस कर,
यौवन को कस कर चुस्त पतलून में,
ऊन-सा बदन लिए जून में चली यों गोरी,
जनवरी चली जा रही हो जैसे जून में।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें