देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जलते हुए घर से (कविता) Editior's Choice

चारो कोनों में
आग लगी है
भहर-भहर जल रहा है घर

जलते हुए घर से
चमड़े की चिहिन आ रही है
साइकिल के टायर जलने की भभक
जलते हुए कपड़े की गंध
जलते हुए गुड़ की जट्ठाहिन
जलती हुई दाल की महक
जलते हुए मिर्चे की कड़ुआहट

कुछ रसगर और हरी चीज़ें
सुलग रही हैं
धुँअठ रही हैं
और बुजबुजा रही हैं

इस जलते हुए घर से
हर हाल में बचाना है
माचिस,
बोने भर को बीया
और एक फ़ोटो

समुद्र भर पानी उलीचकर
हवा भर दबकर
धूल भर उड़कर
गेंद भर उछलकर
और चिता भर जलकर

जलते हुए घर से
बचाना है एक पूरा घर।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें