देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जगह की कमी (कविता) Editior's Choice

इतनी बड़ी पृथ्वी पर
मुश्किल है
एक बच्चे का आज़ादी से खेलना
इतनी पाबंदियाँ हैं कि
लोग हौसला नहीं हिदायतें दिया करते हैं
रुक जाते हैं उनके पाँव
जो आसमान नापने के लिए बने
चुप हो गई उनकी आवाज़
जिसमें नई भाषा का जन्म होना था
रंगों की थकान
उन्हें बुला रही है
ख़ाली दीवारें इंतज़ार में हैं कि
उनकी रंगत बदल जाए
खिलौने बुझे हैं
तस्वीरें उदास
बच्चे कुछ भी करें तो
वह क़ुबूल नहीं होगा
ज़िद पर गिरेगा हज़ार मन पानी
एक दिन ख़त्म हो जाएगी
कुछ करने की यह बेचैनी
कहने वाले
उनकी शांति की मिशालें देंगे
जबकि वे नहीं जानते
इस शांति में
कितनी कलाओं के शव दफ़्न हो गए।


रचनाकार : शंकरानंद
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें