देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जब भी आँखों में अश्क भर आए (ग़ज़ल) Editior's Choice

जब भी आँखों में अश्क भर आए,
लोग कुछ डूबते नज़र आए।

अपना मेहवर बदल चुकी थी ज़मीं,
हम ख़ला से जो लौट कर आए।

चाँद जितने भी गुम हुए शब के,
सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए।

चंद लम्हे जो लौट कर आए,
रात के आख़िरी पहर आए।

एक गोली गई थी सू-ए-फ़लक,
इक परिंदे के बाल-ओ-पर आए।

कुछ चराग़ों की साँस टूट गई,
कुछ ब-मुश्किल दम-ए-सहर आए।

मुझ को अपना पता-ठिकाना मिले,
वो भी इक बार मेरे घर आए।


रचनाकार : गुलज़ार
  • विषय :
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें