देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

जानवर कौन? (कविता)

“बैल तू जानवर है
बैठ मत
उठ! चल खिंच हल
सूरज सिर पर चढ़ आया है
वरना
तुझे मार पड़ेगी”

हलवाहा पसीने से तर-ब-तर बोला।

बैल
“क्या बोला?
जानवर मैं नहीं तू है
जाते ही मालिक पूछेगा
झूँझला जाएगा
भद्दी-भद्दी गालियाँ बकेगा
लात मार देगा
मुँह पर थूक देगा
मैं तो नाद में पेट भर खाऊँगा
तू अपनी सोच।”


लेखन तिथि : 22 फ़रवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें