देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

इसी तरह उम्र भर (कविता) Editior's Choice

पृष्ठभूमि के नाम पर यों समझिए
कि बाक़ी दुनिया अँधेरे में है
बीच में एक मेज़ है
जिसके गिर्द लोग बैठे हैं
कुछ खड़े भी हैं।
सबकी आँखें मेज़ पर लगी हैं।
इंतज़ार।

एक प्याले से
काला गेहुँअन सर निकालता है
निडर होकर इधर-उधर देखता है
साधकों की भीड़ में से कोई
मंत्र फूँक कर तिल मारता है
अचूक।
गेहूँअन लड़खड़ाता है
मूर्छित होता है
प्याले में वापस चला जाता है
साधक अट्टहास करते हैं
एक दौर हुआ।

फिर किसी दूसरे प्याले से
सहमता हुआ गेहुँअन निकलता है
निडर होता है, झूमता है

डसने के लिए लहर लेता है
कोई और साधक
फिर फूँक कर नित मारता है
गेहुँअन लड़खड़ाता है
लोग चुसकियाँ लेते हैं
एक और दौर हुआ।

इसी तरह दौर पर दौर
दौर पर दौर
शाम भर।
इसी तरह शाम पर शाम
शाम पर शाम
उम्र भर।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें