देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

इन शब्दों में (कविता) Editior's Choice

इन शब्दों में कोई छाया नहीं है
कभी थी—रही होगी
अब तो महज़ ठंडे काले अक्षर हैं
जो कोई मर्ज़ी भी नहीं बताते

इन शब्दों में कभी जब मैंने बैल
लिखा था तो सोचता था—यह
बैल नहीं है
अब लगता है बैल ही था

इन शब्दों में कुछ सच बोला करता था
उनमें कुछ इस प्रकार के सच भी थे कि
उन्हें बोलने के बजाय अपने
बाल नोचना ज़्यादा मुनासिब होता

सूरज चमकता है—इस आशय के
लिखे शब्द कब के बुझ चुके हैं

पहाड़ों जितनी आयु नहीं थी शब्दों की
बहुत-से तो मोज़ों से चप्पलों से भी कम चले
मैं सोचता था उन्हें बोल देना अकेला रास्ता है
और मैं बोल सकता था।


रचनाकार : असद ज़ैदी
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें