देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

हर पल के अन्तराल में तुम हो (कविता) Editior's Choice

अलार्म की आवाज़
दे जाती है हर दिन
मुट्ठीभर पल ख़र्चने को
घड़ी की सुइयाँ उठा लेती हैं बही-खाता
हर पल का हिसाब रखने को

भाप बन उड़ जाते हैं कुछ पल, चूल्हे की आग में
बह जाते हैं कुछ पल, पानी के टब से
फिजूलखर्ची करा देता है कुछ पलों की
ऑफ़िस का बॉस, बेनतीजा बातों में
छीन लेती है कुछ पल, भीड़ की आपा-धापी
चुक जाते हैं कुछ पल,
पड़ौसी के दिए पलों की उधारी में
और
माँग लेता है कुछ पल,
सहकर्मी उधार

मेरे समय के बही-खाते में
दर्ज़ नहीं है कहीं भी तुम्हारा नाम
फिर भी
हर पल के अन्तराल में तुम हो।


लेखन तिथि : फ़रवरी, 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें