देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

है अभी महताब बाक़ी और बाक़ी है शराब (ग़ज़ल) Editior's Choice

है अभी महताब बाक़ी और बाक़ी है शराब
और बाक़ी मेरे तेरे दरमियाँ सदहा हिसाब

दिल में यूँ बेदार होते हैं ख़यालात-ए-ग़ज़ल
आँखें मलते जिस तरह उट्ठे कोई मस्त-ए-शबाब

गेसू-ए-ख़मदार में अशआ'र-ए-तर की ठंडकें
आतिश-ए-रुख़्सार में क़ल्ब-ए-तपाँ का इल्तिहाब

एक आलम पर नहीं रहती हैं कैफ़िय्यात-ए-इश्क़
गाह रेगिस्ताँ भी दरिया गाह दरिया भी सराब

कौन रख सकता है इस को साकिन-ओ-जामिद कि ज़ीस्त
इंक़िलाब-ओ-इंक़िलाब-ओ-इंक़िलाब-ओ-इंक़िलाब

ढूँडिए क्यों इस्तिआ'रा और तश्बीह-ओ-मिसाल
हुस्न तो वो है बताएँ जिस को हुस्न-ए-ला-जवाब

ऐ 'फ़िराक़' उठती हैं हैरत की निगाहें बा-अदब
उस के दिल की ख़ल्वतों में हो रहा हूँ बारयाब


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें