देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

हड़ताल के गीत (कविता) Editior's Choice

जब तक मालिक की नस-नस को हिला न दे भूचाल
जारी है हड़ताल हमारी जारी है हड़ताल
न टूटे हड़ताल हमारी न टूटे हड़ताल

हम इतने सारों को मिल ये गिद्ध अकेला खाता
और हमारे हिस्से का भी अपने घर ले जाता
हक़ माँगें हम अपना तो ये ग़ुंडों को बुलवाता
हम सबका शोषण करने को चले ये सौ-सौ चाल

सावधान ऐसे लोगों से जो बिचौलिया होते
और हमारे बीच सदा जो बीज फूट के बोते
और कि जिनके दम पर अफ़सर-मालिक चैन से सोते
देखेंगे उनको भी जो हैं सरकारी दलाल

सही-सही माँगों को लेकर जब हम सामने आए
इसके अपने सगे सिपाही बंदूक़ें ले आए
जाने अपने कितने साथी इसने ही मरवाए
लेकिन सुन लो अब हम सारे जलकर बने मशाल

जारी है हड़ताल हमारी जारी है हड़ताल
न टूटे हड़ताल हमारी न टूटे हड़ताल


रचनाकार : शैलेन्द्र
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें