देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ग़ालिब को सुनते हुए (कविता) Editior's Choice

आपने मेरे सलाम का
जवाब नहीं दिया
चचा ग़ालिब
आप इतने उदास क्यूँ हैं
एक बात बताइए
आपको मौत से डर नहीं लगता
देखिए
यूँ हँस देने से काम नहीं चलेगा।

बुरा मत मानना
जितनी देर आप अपनी ग़ज़ल के
एक-एक शे'र को गुनगुनाते रहे हैं
उतनी देर
यदि आप अपना पाजामा ही धोते
तो शायद
ऐसी उदास ग़ज़लें
लिखने की नौबत ही नहीं आती
वैसे आप तो बड़े शाइर हैं
भला बताइए
इस समय
जब मैं
आपको प्रेम करने के गुर
बताने के मूड में हूँ,
आपकी इन ग़ज़लों का क्या करूँ?


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें