देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

फ़ासला नज़दीकियों का मूल है (ग़ज़ल) Editior's Choice

फ़ासला नज़दीकियों का मूल है,
ज्यों गुलाबों का सहारा शूल है।

इक ज़रा सी बात पर नाराज़गी,
मान लो यह नासमझ सी भूल है।

मेल बिन बढ़ता रहेगा फ़ासला,
बात है इक दम खरी माकूल है।

भूल कर के भी न मानें भूल तो,
जान लो जी वक़्त कुछ प्रतिकूल है।

रूह कहती ख़ूब सब भूल जा,
मन मगर देता निरन्तर तूल है।

मन सदा चंचल रहा 'अंचल' बहुत,
मोतियों को भी बताता धूल है।

मान दिल की बात कर भी ले सुलह,
प्यार तो हरपल महकता फूल है।


  • विषय :
लेखन तिथि : 11 अप्रैल, 2023
अरकान : फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन
तक़ती : 2122 2122 212
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें