देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

एक फ़ितरत सी हो गई है (कविता) Editior's Choice

एक फ़ितरत सी हो गई है,
चुप्प रहना।

कितने मकानों की कथा,
चिल्लाती ऑंखों की व्यथा।
बस फँस गई है,
भूल गया कहना।

खारी बूँदों से भरी,
पत्तियाँ मुरझाईं,
पर दिखती हरी।
ठिठक फूल की,
मुस्कान काँटों की,
व्यक्त नहीं,
चुभन सहना।

छूट गई हल की बात,
विस्मृत,
आकाश की ओर फैले हाथ।
याद रहे अपने दुख,
अपने सुख।
देख ना पाया,
धूप में जलते तन का संताप,
ऑंखों की सुध नहीं,
दिखा बस नदी का बहना।


लेखन तिथि : 29 अगस्त, 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें