देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

एक अज्ञात चिंता (कविता) Editior's Choice

जब भी तुम्हे ढूॅंढ़ने की कोशिश करता हूॅं!
भूल जाता हूॅं,
ख़ुद में ही।
एक अज्ञात चिंता,
मन पर हावी होने लगती।
इस संसार से,
दूर जाना चाहता हूॅं।
बहुत दूर
जहाॅं संसार; प्रश्न दृष्टि से देख न सके।
भावनाएँ; विचारों पर हावी होने लगती हैं।
और मस्तिष्क
पिंजरे में बंद पक्षी की तरह,
छटपटाने लगता है।
सुदूर किसी पहाड़ी के शीर्ष पर;
समाधिस्थ योगी की,
कुटिया दिखाई देती है।
जो मन को खींच लेती है।
उसमें अपना भवितव्य,
साफ़-साफ़ देखा जा सकता है।
तब चित्त शांत हो;
टिक जाता है उसी बिंदु पर,
जहाॅं एक घना अँधेरा दिखाई देता है ।
और मन का अंधड़,
धीरे-धीरे रुक सा जाता है।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 14 जुलाई, 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें