देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

दुःख और दर्द (गीत)

भूल की धूल को छाँटना ही होगा।
दुःख और दर्द को बाँटना ही होगा।

मोम से पिघलते ये रिश्ते औ नाते,
झूठी-झूठी कसमें, झूठे-झूठे वादे,
विष भरे बरगद को काटना ही होगा।
दुःख और दर्द को बाँटना ही होगा॥

मज़हब से उपर उठो मेरे भाई,
ख़त्म करो मज़हब की अंधी लड़ाई,
नफ़रत भरी खाई को पाटना ही होगा।
दुःख और दर्द को बाँटना ही होगा॥


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें