देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

दिल्ली और दलदल (कविता) Editior's Choice

जल में भी रहके न जल लगता था कभी,
कीचड़ लगी है अब ऊपर कमल में,

बल रहता था बाहुओं में या कि आत्मा में,
बल बसता है अब नेताओं के छल में,

कव्वे ने उल्लू से कहा उल्लुओं में क्या रखा है
हंस कर दूँगा तुझे आ रहा है नीचे रसातल में।

दलदल पर खड़ी दिल्ली हँसती है और,
देश धँसा जा रहा है नीचे रसातल में।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें