देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

दर्द पलकों में छुपा लेते हैं (ग़ज़ल) Editior's Choice

दर्द पलकों में छुपा लेते हैं,
आग सीने में दबा लेते हैं।

जिस्म ढकने को भले हों चिथड़े,
आबरू अपनी बचा लेते हैं।

भूख मिटती है कभी फाँकों से,
प्यास अश्कों से बुझा लेते हैं।

नहीं ख़ैरात से कोई रिश्ता,
सिर्फ़ मालिक की दुआ लेते है।

सर्द रातों में ठिठुरता तन जब,
रात को दिन-सा बिता लेते हैं।

कर्मवाले ये अनूठे इंसाँ,
पत्थरों को भी जगा लेते हैं।

कोई तो बात है 'अंचल' उनमें,
ख़ूब जीने का मज़ा लेते हैं।


लेखन तिथि : 2021
अरकान : फ़ाइलातुन फ़यलातुन फ़ेलुन
तक़ती : 2122 1122 22
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें