देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

चाँद उन आँखों ने देखा और है (ग़ज़ल) Editior's Choice

चाँद उन आँखों ने देखा और है,
शहर-ए-दिल पे जगमगाता और है।

लम्स की वो रौशनी भी बुझ गई,
जिस्म के अंदर अंधेरा और है।

ऐ समुंदर रास्ता देना मुझे,
लौह-ए-जाँ पे नाम लिक्खा और है।

वो जो चिड़िया नाचती है शाख़ पर,
उस के अंदर एक चिड़िया और है।

मोड़ पर रुक जाए कि कच्ची सड़क,
साथ चलता है वो रस्ता और है।

हिज्र के साए न तस्वीर-ए-ख़िज़ाँ,
यार उस के घर का रस्ता और है।

तालियों से हॉल सारा भर गया,
जानता हूँ शेर सच्चा और है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें