देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

भविष्य का चेहरा (कविता) Editior's Choice

जिस दिन
माओ मुस्कराता था
सुनते हैं नींद अच्छी आती थी
दुश्मन को, उस रात
सपनों की चादर में लिपटकर
विश्व विजेता
क़ौम की कंगाली के क़ासे में
सुबह की पहली किरन देना चाहता था
सखी बनकर
लाल के हाथों गढ़ा जा रहा था भविष्य का चेहरा
दोस्ती और दुश्मनी के बीच
नया सूर्य रच रहा था नींद का नाटक।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें