देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

भरोसा (कविता) Editior's Choice

कोई अगर आँख बंद किए
चल रहा है हाथ पकड़ कर
तो उसके रास्ते के पत्थर देखना
सँभालना गिरने से पहले

जब भी वह कुछ कहे तो सुनना
देखना कि उसकी आँखें क्या देखना चाहती हैं
सुनना उसकी हर आवाज़
जो कहने से पहले रुक जाए कंठ में

बहुत मुश्किल से मिलता है वह कंधा
जिस पर सिर टिकाया जाए तो
ग्लानि नहीं हो
सुकून मिले।


रचनाकार : शंकरानंद
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें