देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

भली हो या कि बुरी हर नज़र समझता है (ग़ज़ल) Editior's Choice

भली हो या कि बुरी हर नज़र समझता है,
हर एक शख़्स की आहट को घर समझता है।

हर एक दर को वो अपना ही दर समझता है,
मगर ज़माना उसे दर-ब-दर समझता है।

फल और शाख़ समझने में चूक जाएँ मगर,
है किस जगह का परिंदा शजर समझता है।

कुछ इस तरह से दिखाता है वो हुनर अपना,
कि जैसे सब को यहाँ बे-हुनर समझता है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें