देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

बेहया के फूल (कविता) Editior's Choice

हम गलीच में पैदा हुए
गलीच में ही बढ़े और खिले भी
यानी
सबसे पुराने और सड़ चुके पानी को पिया हमने
उसी में जिया हमने

हमारे आस-पास इतनी दुर्गंध थी कि
हम फूल होते हुए भी महक न सके
मगर खिलते रहे

जाने किन कोशिकाओं से बना था मन
जाने कितना जीवट था हमारे पुरखों का रक्त
कि हमें बार-बार तोड़ा गया
उखाड़ा गया, मरोड़ा गया
और बार-बार फेंक दिया गया
इस गलीच से उस गलीच

मगर ये हम थे कि हर बार उग आए
हर बार खिल आए

हम फूल होते हुए भी महक न सके तो क्या
हममें एक ज़िद थी, दृश्य को सुंदर बनाने की
और हमारे हर बार खिल आने का यही एक रहस्य था

हम किसी जूड़े में नहीं टाँके गए
हम किसी हार में नहीं गूँथे गए
हम किसी वेदी पर नहीं रक्खे गए
यहाँ तक कि हम फूलों में गिने भी नहीं गए

जबकि हम हमेशा से यहीं के थे
यहीं, इसी ग्रह, इसी धरती के।


रचनाकार : विहाग वैभव
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें