देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

बीते रिश्ते तलाश करती है (ग़ज़ल) Editior's Choice

बीते रिश्ते तलाश करती है,
ख़ुशबू ग़ुंचे तलाश करती है।

जब गुज़रती है उस गली से सबा,
ख़त के पुर्ज़े तलाश करती है।

अपने माज़ी की जुस्तुजू में बहार,
पीले पत्ते तलाश करती है।

एक उम्मीद बार बार आ कर,
अपने टुकड़े तलाश करती है।

बूढ़ी पगडंडी शहर तक आ कर,
अपने बेटे तलाश करती है।


रचनाकार : गुलज़ार
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें