देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

बढ़ती भूख (कविता) Editior's Choice

अन्न के ही अन्नदानों
भारती के खलिहानों,
धरती पुकारती है
बैठ मत जाइए।

बोल रही सर पर
महँगाई घर पर,
लुट रही लाज आज
फिर से बचाइए।

जिनसे है आस वहीं
दास बन जाए नहीं,
भूख का बबाल भाल
जीत के दिखाइए।

ये जनता का मन है
जो करती नमन है,
भूखा ना तिरंगा सोए
खेत लहराइए।


लेखन तिथि : 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें