देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

बावजूद (कविता) Editior's Choice

मैं अकेला बर्फ़ तोड़ता रहा
ठोस ठंडी और सफ़ेद बर्फ़

बर्फ़ के भीतर हैं
अनंत दुख भरे वृत्तांत
तापमान के ख़ौफ़ से
जो मोटी परतों में छिप गए हैं

मैं उन परतों में वह आग खोजता हूँ
जहाँ से बेशुमार धुआँ निकलता है

घनघोर रात में
मैं जानता हूँ कि निरापद नहीं हूँ
मुझे वातावरण में सामिष गंध महसूस हो रही है

लेकिन ज़िद्दी कठफोड़वे-सा
मैं सख़्त बर्फ़ तोड़ता हूँ
क्षत-विक्षत होने के बावजूद


रचनाकार : विनोद दास
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें