देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अँधेरे मुसाफ़िरख़ाने में (कविता) Editior's Choice

मैं नहीं जानता था
कि अँधेरे मुसाफ़िरख़ाने में
जहाँ टार्च की रोशनी में
सिर्फ़ एक तमतमाया हुआ चेहरा दिखता है
इतनी अनासक्त बैरागी आवाज़ें हैं।

कहाँ चले जाते हैं लोग
थोड़ी देर के लिए
आदिम पीड़ाओं की झलक दिखला कर
थोड़ी देर के लिए
आदिम वैराग्य की ख़ुशबू छोड़ कर।

हर बार जब एक नया चेहरा दिखता है
भजन किसी और कोने से आता है
और बैरागी की आवाज़ भी
बदल जाती है
थोड़ी देर के लिए लगता है
कि अँधेरा एक फैला हुआ सुनसान है
जिसमें एक निर्विकार ठहराव
उगी हुई लौ की तरह
ऊपर उठ रहा है
फिर कोई और...
फिर कोई और...

वे लोग जो गाड़ी आने के बाद
सपाट, मुर्दा शक्लें लिए
पहले तो आग की तरह
इधर उधर दौड़ते हैं
फिर निढाल, गुमसुम सफ़र के लिए
बैठ जाते हैं
क्या ये वही हैं
जो मुसाफ़िरख़ाने में इंतज़ार कर रहे थे
तमतमाए हुए, वीतराग?


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें