देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अकेलापन (कविता) Editior's Choice

अकेलापन एक खाई है
खुदी हुई मेरे घर के चारों ओर
जिसे बनाया है मेरे दोस्तों ने
मेरी इच्छा से

पहले उस पर एक पुल था
जिसकी नींव में जगी हुई थी
प्यार और विश्वास की मज़बूत ईंटें
उसे मैंने बनाया था

मैं बहुत निश्चिंतता से उसे पार करता था
और लौट आता था
रात होने के पहले

फिर कुछ ऐसा हुआ कि
मेरे सपने में आने लगा पुल
पानी की लहरों पर थरथराता हुआ
अपनी परछाईं की तरह और

एक लंबी चीख़ के बाद की
जड़ स्तब्धता ने भर दिया
मेरे एकांत को

मैं जागता था और काँपता था
मेरे घर की दीवारें काँपती थीं
मेरी डायरी में दुबके शब्द काँपते थे
वह पुल जो हमारी ज़रूरतों की
तरह ठोस था
खोखला हो रहा था धीरे-धीरे

उसके पार ‘शबो रोज़ होता था तमाशा'
दुम के साथ पिछाड़ी हिलाते आते थे जिसके पात्र
आँखें नीचे गिराए और
कतराकर उस पार ही रह जाते थे।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें