देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अगली भाषाओं की तलाश में (कविता) Editior's Choice

क्या पता लोहे में जीवन हो
पत्थर हों वनस्पति
क्या पता कल हम समझ सकें जल और वायु का व्यवहार
निश्चय और निष्कर्ष के बीच जो जगह है
वहाँ से आती अज्ञात की आवाज़
हो सके बातचीत झाड़ियों और पेड़ों से
बढ़ जाए इतनी रौशनी
शब्द हो
तो कोई सुनता हो
चादर की सलवटों में सृष्टि की लिपियाँ उजागर हों
क्या पता कविता न रह जाए आज जैसी
आज जहाँ है वहाँ बस जाएँ बस्तियाँ
और वह निकल जाए अगली भाषाओं की तलाश में।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें