देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अगर यही प्रेम है (कविता) Editior's Choice

अगर यह अधैर्य है
कि तुम रहो मेरी आँखों के बियाबान में
मेरे शब्दों की पीड़ा में रहो

मेरे हाथ इतने कोमल हों
कि डिटर्जेंट से छिल जाती हों उँगलियाँ
इसलिए अपने और मेरे और सब घर के
तुम कपड़े छाँटती रहो
अगर यह ज़िद है
कि सदियों से करती आई हो
इसलिए तुम्हीं बर्तन माँजती जाओ

जब मैं लौटूँ किसी तकलीफ़देह सफ़र के
कितने ही दिनों बाद
तब मेरे ही इंतिज़ार में
बारजे पर खड़ी तुम मिलो
अगर ऐसे तुम्हें थकाना चाहता हूँ

अगर ऐसा फ़ासिला है
कि जब मैं बैठा हूँ किताबों की रौशनी में
तब तुम चूल्हे की आँच में पसीजो
भोजन की भाप में डूबी रहो

कितने ही दैनंदिन कर्तव्य हैं
जिन्हें तुम निबाहती हुई अकेले
तोड़ी गई पत्तियों की तरह झरती हो चुपचाप

मेरी नींद के बाहर खड़ी तुम विलाप करती हो
मेरे जागरण में हँसती हो
अगर यह सच है
कि मेरे ही आसरे तुम जियो
और मेरी मृत्यु में
अपना भी अंत लेकर प्रस्तुत रहो

अगर यही प्रेम है तो प्रिये!
मुझे अपने प्रेम से वंचित करो


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें