देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अधूरा गीत (कविता) Editior's Choice

पहले तो सुनने वालों की पलकें झपकीं
जैसे कमोदनी के वन को प्रातः समीर ने छेड़ा हो;
फिर कई-कई कोरों में झलकी तरल चमक
जैसे पुरइन पर तिरती जल की बूँदों को
चूमा हो पहली, लाल-सुनहली किरनों ने :
गूँजता रहा यों गीत अंत का छिड़ा चरण
जिसको सुनते-सुनते सहसा
हर पुतली की बुझ गई जोत,
बुझ जाएँ जैसे डग-दो डग पर
सब के सब टूटे तारे;
हर पलक घिरी; थम गया गीत—
थम जाएँ जैसे सईं-साँझ संज्ञाहत सारे पथ-हारे
वह दर्द नहीं था केवल सुनने वालों का,
मेरा भी था :
मैंने भी जो कुछ कहा-सहा
मैं भी टूटा :
मैंने भी अपने को संज्ञाहत पाया तब :
इसलिए गूँज बुझ गई—अधूरा गीत रहा।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें