देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आवाज़ फ़ासले भी कहती है (कविता) Editior's Choice

क्षमा कर देना
दे जाता है एक अधिकार शक्ति का अहसास
और माँगना
खड़ा कर देता है पायदान के छोर पर

क्षमा उस वृक्ष की कोपलें हैं
जिसकी जड़ों में
डार्विन के विकासवाद की मिट्टी है
उस पर धन्यवाद के फूल भी खिलते हैं

उत्तरजीविता सहअस्तित्व को नकारती है

क्षमा की तुरपाई में
एक धागा छोटा रह जाता है
और
धन्यवाद की शालीनता में
आवाज़ कभी-कभी फ़ासले भी कहती है।


लेखन तिथि : जनवरी, 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें