देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आत्मालोचना (कविता) Editior's Choice

शब्द,
मालूम है,
व्यर्थ नहीं जाते हैं
पहले मैं सोचता था
उत्तर यदि नहीं मिले
तो फिर क्या लिखा जाए
किंतु मेरे अंतरनिवासी ने मुझसे कहा—
लिखा कर
तेरा आत्मविश्लेषण क्या जाने कभी तुझे
एक साथ सत्य शिव सुंदर को दिखा जाए
अब मैं लिखा करता हूँ
अपने अंतर की अनुभूति बिना रँगे चुने
काग़ज़ पर बस उतार देता हूँ।


रचनाकार : त्रिलोचन
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें