देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आग बहते हुए पानी में लगाने आई (ग़ज़ल) Editior's Choice

आग बहते हुए पानी में लगाने आई,
तेरे ख़त आज मैं दरिया में बहाने आई।

फिर तिरी याद नए ख़्वाब दिखाने आई,
चाँदनी झील के पानी में नहाने आई।

दिन सहेली की तरह साथ रहा आँगन में,
रात दुश्मन की तरह जान जलाने आई।

मैं ने भी देख लिया आज उसे ग़ैर के साथ,
अब कहीं जा के मिरी अक़्ल ठिकाने आई।

ज़िंदगी तो किसी रहज़न की तरह थी 'अंजुम',
मौत रहबर की तरह राह दिखाने आई।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें