देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

आदमी क्या चाहता है (कविता) Editior's Choice

एक आदमी क्या चाहता है
सिवाय इसके
कि उसे भी प्यार किया जाए

उसे प्यार किया जाए इस
आशा से वह देखता है
इस आदमज़ाद को
जोकि बस जाने को ही है

प्यार से देखना ही सिर्फ़
प्यार करना नहीं है शायद

प्यार से देखती उसकी आँखें
पीछा करती हैं उस आदमज़ाद का
उस अंधी सुरंग तक

अंधी सुरंग का अँधेरा उसकी
आँखों में उतर रहा है

उतर रहा है अँधेरा उसके जिस्मो-जाँ में
अपने ख़ून सने
पंजों को फैलाता हुआ

इसके पहले कि अँधेरा उसे
जकड़कर बाँध ले वह
चूम लेना चाहता है उसे
जिसके जाने को देखती हुई प्यार से
आशा भरी आँखें खींच लाई थीं
उसे इस तहख़ाने तक

पर यहाँ से एक दूसरी ही सुरंग
शुरू होती है जिसमें कि
वह चला गया है
आगे उसका अपना अँधेरा भी है जिसे
वह चूमना चाहता है जो उसके भी
अँधेरे से भयावह है शायद

भूख, बेबसी और अँधेरे की
अलग ही दुनिया है वहाँ जिससे
नावाक़िफ़ था वह अब तक

एक आदमज़ाद क्या चाहता था
सिवाय इसके कि उसे
प्यार किया जाए।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें