युग की संध्या (गीत)

युग की संध्या कृषक वधू-सी
किसका पंथ निहार रही?
उलझी हुई समस्याओं-सी
बिखरी लटें सँवार रही!

धूलि धूसरित अस्त-व्यस्त वस्त्रों की
शोभा मन मोहे,
माथे पर रक्ताभ चंद्रमा की
सुहाग-बिंदिया सोहे,
उचक-उचक ऊँची खूँटी से
नया सिंगार उतार रही!

रँभा रहा है बँधा-बँधा बछड़ा
बाहर के आँगन में,
गूँज रही अनुगूँज भूख की
युग की संध्या के मन में!
जंगल से आती सुमंगला धेनु
सुदूर पुकार रही!
युग की संध्या कृषक वधू-सी
किसका पंथ निहार रही?

जाने कब आएगा मालिक,
मनोभूमि का हलवाहा?
कब आएगा युग-प्रभात,
जिसको युग-संध्या ने चाहा?
सूने छाया-पथ पर संध्या
लोचन-तारक वार रही!
युग की संध्या कृषक वधू-सी
किसका पंथ निहार रही?


यह पृष्ठ 332 बार देखा गया है
×

अगली रचना

होली


पिछली रचना

मानव
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें