ये वक़्त जो खिसक रहा हैं चाँद की उड़ान में,
उत्सुकता की चादर फैली हैं कवि के मकान में।
दिख रही हैं बारिश की धारा बहते नीर लिए,
अब्र-ओ-कायनात रो पड़ा कवि के दरमियान में।
हो वस्ल गर निस्बत से पहले, ये बे-ईमानी हैं,
व्याकुलता की तरंगें उड़ रही कवि के ध्यान में।
संगत-ए-तन्हाई गुफ़्तगू-ए-दिल साझा करते हैं,
हो मयस्सर अब तिरी दीद कवि के ख़ानदान में।
आस्ताँ-ए-वफ़ा की जानिब मसर्रत से आऊँगा,
अब मिटेंगी ब'अद-ए-हिज्र कवि के ज़मान में।
जल रहा हैं मिरा क़तरा-क़तरा तिरे इंतिज़ार में,
अब तो आ जाओ आशुफ़्ता कवि के जहान में।
अगली रचना
शजर-ए-ग़ज़ल से लाया हूँ एक शे'र फ़रियाद करपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें