ये माना उस तरफ़ रस्ता न जाए,
मगर फिर भी मुझे रोका न जाए।
बदल सकती है रुख़ तस्वीर अपना,
कुछ इतने ग़ौर से देखा न जाए।
उलझने के लिए सौ उलझनें हैं,
बस अपने आप से उलझा न जाए।
इरादा वापसी का हो अगर तो,
बहुत गहराई में उतरा न जाए।
हमारी अर्ज़ बस इतनी है 'दानिश',
उदासी का सबब पूछा न जाए।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
