लिखूँगा तुम पे ग़ज़ल, हर रात यही सोचता हूँ।
बनेगी या नहीं कोई बात यही सोचता हूँ।।
तुमसे कुछ कह ना सका इसका मलाल है मुझको,
न जाने होगी कब मुलाक़ात यही सोचता हूँ।
तेरी ख़ामोश निगाहों पे ये ज़ुल्फ़ों की घटा,
कर ना दे फिर कहीं बरसात यही सोचता हूँ।
दिल के कोने में दुल्हन सा सजा देखा तुमको,
कौन आएगा लेकर बारात यही सोचता हूँ।
आँखों में आँसू होठों पे नग़्मा दिल में उदासी
होगी क्या इससे बुरी हालात यही सोचता हूँ।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें