यह सर्दी तुम्हारी बीतती होगी
किसके साथ बताओ तो
फूल पत्ती, पहाड़, मौसम किसी के साथ तो
बताओ कहाँ
किस घर में किस बच्चे से बहलती हुई
किस नदी के किनारे
किस गर्म दीवार की ओट से
फैली तुम्हारी ये सर्दी।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।