इतना तो करना देश के सेनानियों पर अहसान,
उनसे ही आन बान शान जो छोड़ गए पहचान।
एक दीपक जला देना सभी क़ुर्बानियों के नाम,
भारत माता के लिए जो दे गऐ है अपनी जान।।
यह बलिदान ना जाऐ यहाँ किसी का भी व्यर्थ,
दीप जलाकर उतारों उनका देश-प्रेम का क़र्ज़।
रोशन कर दो दीप जलाकर वीरों का सारा घर,
हम भी है भारतवासी निभाएँ अपना यह फ़र्ज़।।
अगर याद करें हम उन बहादुरों की क़ुर्बानियाँ,
तो हर किसी का भी कँपकँपा उठेगा ये साया।
विजय पताका फहरा दिया स्वयं को मिटाकर,
सर्दी गर्मी बरसात में भी अपना फ़र्ज़ निभाया।।
कैसे रहते होंगे अपने पूरे परिवार को छोड़कर,
छोटे-छोटे बच्चों व वृद्ध माँ-बाप से बिछुड़कर।
सुबह शाम दोपहर रात का पता नही है रहता,
वतन सुरक्षित रहे इसलिए पहरा देते जागकर।।
कभी दिल की गहराई से उनके बारे में सोचना,
आँसू फिर भी छुपा रही है बहन वह वीरांगना।
मुश्किल है इनके जज़्बातों को पन्ने पे उतारना,
प्यार का वृक्ष लगाकर शहीदों को याद करना।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें