वो नज़रों से मेरी नज़र काटता है
मोहब्बत का पहला असर काटता है
मुझे घर में भी चैन पड़ता नहीं था
सफ़र में हूँ अब तो सफ़र काटता है
ये माँ की दुआएँ हिफ़ाज़त करेंगी
ये ता'वीज़ सब की नज़र काटता है
तुम्हारी जफ़ा पर मैं ग़ज़लें कहूँगा
सुना है हुनर को हुनर काटता है
ये फ़िरक़ा-परस्ती ये नफ़रत की आँधी
पड़ोसी पड़ोसी का सर काटता है
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें